इस जोड़े ने अपनी शादी की बेहद निजी तस्वीरें खुद क्लिक कीं

नई दिल्ली (22 सितंबर): शादी हर किसी की जिंदगी के ऐसे बेहद महत्वपूर्ण पलों में से एक होती है, जिसे यादगार बनाने के लिए लोग कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखना चाहते। लीसा लट्स भी एक ऐसी ही दुल्हन हैं। हालांकि उनका अंदाज बेहद अलग रहा और इसी वजह से वह काफी चर्चा में हैं।
लीजा ने शादी की तस्वीरें लेने के लिए किसी वेडिंग फटॉग्राफर की मदद नहीं ली, बल्कि खुद ही बन गई फटॉग्रफर। लीसा बताती हैं कि वह और उनके होने वाली पति ने अपनी शादी के लिए कुछ अलग करने की सोची। दोनों पेशे से टैलिन नाम की जगह पर फटॉग्रफी और विडियोग्रफी का छोटा सा बिजनेस चलाते हैं। दोनों को प्यार हुआ और उन्होंने शादी की सोची। फिर दोनों ने तय किया कि वे अपनी शादी की तस्वीरें खुद ही लेंगे।
इनमें से ज्यादातर तस्वीरें लीसा ने ली हैं। इनमें से कई बार फोटो खींचने के लिए आइने का इस्तेमाल किया गया।