इस उम्र के लोगों को सबसे ज्यादा हो रहा है कोरोनावायरस विशेषज्ञों ने दी जानकारी

चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैल रहे जानलेवा कोरोनावायरस को लेकर जगह-जगह विशेषज्ञों द्वारा शोधकार्य और अध्ययन किए जा रहे हैं। इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी (Agence France-Presse AFP) ने विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कहा कि चीन से होते हुए यह वायरस दुनिया के 61 देशों में पहुंच चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नया नाम दिया है। ये नाम है ‘कोविड-19’ (COVID 19)। को – कोरोना, वि- वायरस, डी – डीजीज। 19 इसलिए क्योंकि, पहली बार इसकी पहचान 2019 में की गई।

आखिर क्या कहती है स्टडी? किस उम्र के लोगों को हो रहा है खतरा? इन सभी सवालों के जवाब आपको आगे की स्लाइड में मिल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button