इमरान ताहिर को खतरे के रूप में देखते हैं गांगुली

sourav-gangulyकोलकाता( 19 सितंबर): पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भारतीय हालात में दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को मेजबान टीम के लिए खतरे के रूप में देखते हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज पांच नवंबर से मोहाली में खेली जाएगी।

गांगुली ने कहा कि ताहिर विश्व स्तरीय स्पिनर है और वह भारतीय हालात में खतरा होगा। मैं चाहता हूं कि भारत जीवंत विकेट बनाए और स्पिन के अनुकूल विकेट नहीं। अगर वे पूरी तरह से स्पिन के अनुकूल विकेट बनाते हैं तो ताहिर मैच विजेता साबित हो सकता है।

दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के लिए तीन स्पिनरों को टीम में चुना है। दक्षिण अफ्रीका पिछले 9 सालों में सिर्फ दो टेस्ट हारा है। दोनों ही सीरीज वे घरेलू मैदान पर हारे हैं। एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और एक श्रीलंका के खिलाफ साल 2006 में। हालांकि गांगुली को लगता है कि अमला की टीम के लिए भारत को हराना इतना आसान नहीं होगा। गांगुली ने कहा कि ये लंबी सीरीज है और मुझे नहीं लगता भारत चारों टेस्ट में बेकार खेलेगा। दक्षिण अफ्रीका को बहुत अच्छा खेलना होगा भारत को हराने के लिए।

 
 
 
Back to top button