इन तरीकों से चुटकियों में पता लगाएं शहद असली है कि नकली

शहद शरीर का प्राकृतिक सौन्दर्य बरकरार रखने और सेहत के लिए बहुत लाभदायक है। नेचुरल शहद हनी बी के जरिये मिलता है। शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करते हैं। शहद के फायदों को जानते हुए हम सभी इसका सेवन करते हैं, लेकिन बाजार मे मिलने वाले मिलावटी शहद से सेहत को फायदे की जगह नुकसान होता है।

पानी और विनेगर का मिश्रण

एक गिलास पानी में एक चम्मच शहद डाले, अब दो तीन बूंद विनेगर की डाले और मिक्स करें। कुछ मिनट के बाद अगर मिक्सचर मे झाग उठे तो इसका मतलब शहद अशुद्ध है।

अंगूठे के जरिये टेस्ट

हाथ के अंगूठे पर शहद की कुछ बूंद गिराए, अगर बूंद फैलती है या नीचे की ओर गिरती है तो इसका मतलब शहद अशुद्ध है, क्योंकि शुद्ध शहद हाथों पर चिपक जाता है और फैलता नही है।

पानी के साथ टेस्ट

एक गिलास पानी लेकर उसमें एक चम्मच शहद डाले और मिक्स करें। अगर शहद पानी मे नही घुलता है तो इसका मतलब है कि शहद शुद्ध है, क्योंकि अशुद्ध शहद पानी में बहुत आसानी से घुल जाता है।
 
हनी का फ्लेम टेस्ट
माचिस की तीली लेकर उसके उल्टे तरफ यानि जिधर ज्वलनशील पदार्थ न हो उस तरफ शहद लगा कर जलाये। अगर तीली आसानी से जल जाए तो इसका मतलब है कि शहद शुद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button