इन गैजेट्स से बढ़ेगी आपके घर की सुंदरता

gadget_57249646d0ff0एजेंसी/ स्मार्ट गैजेट्स सभी की जिंदगी का एक हिस्सा बन गए है. कुछ गैजेट्स ऐसे है जो जरूरतों को तो पूरा करते ही है यह आपके घर को भी अच्छा बनाएंगे. इन गैजेट्स से आपके घर में चार चाँद लग जायेंगे. जानिए रोजाना इस्तेमाल किये जाने वाले कुछ अत्याधुनिक गैजेट्स के बारे में.

डिजिटल आर्ट डिस्प्ले

इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को घर की सजावट के लिए बनाया गया है. यह उपकरण काले और सफ़ेद रंग की फ्रेम वाला है. इसमें इंटरनेट की सुविधा भी दी गई है. इसका यूज करके यूजर्स सोशल मिडिया पर अपने द्वारा बनाई गई फोटो भी शेयर कर सकते है.

टैबेटा टच टेबल

इसका निर्माण फ्रांस की कंपनी ने किया है. इसमें 42 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ के फीचर भी दिए गए है. इसे साधरण टेबल की तरह इस्तेमाल कर साकेत है. इस पर पानी का भी कोई असर नहीं होता है. इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं बताया गया है.

वाइड-व्यू सेंसर मिरर

इस आईने को स्मार्टफोन के साथ भी जोड़ा जा सकता है. इसे स्मार्टफोन के साथ जोड़ने के बाद हर तरह से यह आपके चेहरे पर रौशनी बताएगा. यह तीन सप्ताह तक आसानी से काम कर सकता है. इस आईने की कीमत 26 हजार रुपए बताई गई है. इसे सिंपलह्यूमन डॉट कॉम पर उपलब्ध करा दिया गया है.

स्लीप ट्रैकर

यह डिवाइस आपकी नींद का आंकलन करके आपको बताएगा. अगर आपकी नींद पूरी नहीं हुई है तो यह आपको बता देगा. इस डिवाइस के डेटा को आप अपने स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध करा सकते है. इसको चर्जिंग की जरूरत नहीं पड़ती है. इसकी कीमत 3,900 रुपए बताई गई है. इसे परइ आर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.

ब्रावा जेट रोबोटिक मॉप

घर की सफाई के लिए एक रोबोट मशीन लॉन्च की गई है. यह फ्लोर की सफाई करने के लिए बहुत अच्छी है इसमें सिर्फ सफाई के लिए थोड़ा सा पानी डालने की जरूरत है. इसमें अलग अलग फ्लोर के लिए सेटिंग भी कर सकते है. इसकी कीमत 13,245 रुपए बताई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button