इकबाल अंसारी अयोध्या में जल्द से जल्द चाहते है शुरू हो राम मंदिर का निर्माण, पीएम मोदी और सीएम से कहा…

बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने फैसला कर दिया है, इसलिए अब राम मंदिर का काम जल्द शुरू होना चाहिए. इकबाल अंसारी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मिलकर राम मंदिर निर्माण के लिए हाथ बटाएं.

इकबाल अंसारी ने कहा, अयोध्या से दक्षिण की तरफ सरयू नदी है जिसकी दूरी मात्र 100 से डेढ़ सौ मीटर है. मंदिर के गेट के सामने से रेलवे स्टेशन की दूरी कम से कम 200 मीटर की है. उन्होंने कहा, वे चाहते हैं कि अयोध्या में अगर लोग आएं और अयोध्या स्टेशन पर उतरें तो उनको राम मंदिर दिखाई दे. राम मंदिर पर पहुंचें तो उन्हें सरयू नदी दिखाई दे. इकबाल अंसारी ने कहा, इस तरह राम मंदिर बनने से लोगों की चाहत भी पूरी होगी और अयोध्या का विकास भी होगा. इसलिए जल्दी से जल्दी राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जाए.

OMG : यूपी में पड़ी ऐसी भयानक ठंड, आगरा का ताजमहल ही चोरी हो गया

अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा था, “हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. हमने पहले भी कहा था कि अदालत का फैसला मानेंगे. आज भी कह रहे हैं कि हम इसे मानते हैं. अब देखना है कि सरकार हमें मस्जिद निर्माण के लिए कहां जगह देती है. फिलहाल अदालत के इस निर्णय से एक बहुत बड़ा मसला हल हो गया है.” इकबाल अंसारी ने कहा, “सुन्नी वक्फ बोर्ड का फैसला निश्चित ही स्वागत योग्य है. हमें विवाद छोड़कर मुल्क की तरक्की के लिए आगे बढ़ना चाहिए. यह एक अच्छी पहल है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button