इंसेफेलाइटिस से 24 घंटे में 6 की मौत

लखनऊ,10अक्टूबरःपूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस यानी दिमागी बुखार का कहर बढता जा रहा है. बीते चौबीस घंटे में 6 मरीजो की मौत हो गई. इस वर्ष अब तक 281 मरीजो की मौत हो चुकी है.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक जनवरी से अब तक 1293 मरीज इलाज के लिए आ चुके है, 24 घंटे में 18 नए मरीजो को भर्ती कराया गया जिसमे 6 मरीजो की मौत हो चुकी है. इंसेफेलाइटिस का अधिकतर असर मासूम बच्चो में ही पाए जाते थे लेकिन अब बड़े उम्र के लोगो को भी यह बीमारी प्रभावित कर रही है जिससे बड़े-बुजर्गो की संख्या में इजाफा हुआ है. मेडिकल कालेज के प्राचार्य श्री आर०पी० शर्मा ने बताया की मेडिकल कालेज नि:शुक्ल दाव और जांच की सुविधाए मरीजो को दे रहा हैं. सभी लोग इसके निराकरण के लिए युद्ध स्तर पर लगे हुए है.