इंद्राणी मुखर्जी की हालत स्थिर, मामले के जांच के आदेश

indrani-mukerjeaमुंबई (3 अक्टूबर): इंद्राणी मुखर्जी की हालत स्थिर है। डॉक्टरों के मुताबिक इंद्राणी अर्ध बेहोशी की हालत में है। कभी कभी वो डॉक्टर्स की बात का जवाब भी दे रही हैं। बीती रात में इंद्राणी ने पीने का पानी मांगा था, इंद्राणी को अभी ऑक्सीजन चढ़ाया गया है। पेट से जहर निकाला जा चुका है लेकिन उसका असर अब भी बाकी है।

फिलहाल डॉक्टर्स को कुछ मेडिकल टेस्ट का इंतजार है जिसके बाद पूरी स्थिति साफ हो पाएगा। बता दें कि कल भायकला जेल में इंद्राणी मुखर्जी की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद दोपहर दो बजे उन्हें जेजे हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था। इंद्राणी के तबीयत खराब होने की वजह के पीछे दवाओं का ओवरडोज लेना बताया जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Back to top button