इंटरनेट पर ‘प्यार’ तलाशने वाली महिला प्रोफेसर को मिली दर्दनाक मौत

online-dating_smallवॉशिंगटन (22 सितंबर): एक महिला प्रोफेसर ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इंटरनेट पर बॉयफ्रेंड ढूंढ़ना और उससे मिलना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती साबित होगी। उन्होंने जिस शख्‍स में प्यार तलाशने की कोशिश की, उसी ने उसकी जान ले ली।

अमेरिका की जेनिफर विलसन नाम की 36 वर्षीय प्रोफेसर ने अपना अधिकांश समय अपने छात्रों के लिए समर्पित कर दिया था, लेकिन उन्हें लगा कि किसी के साथ मिलकर जिंदगी को जीना चाहिए। इसके बाद उन्होंने एक बॉयफ्रेंड की तलाश में इंटरनेट पर डेटिंग शुरू कर दी ‌और जल्द ही अपनी पसंद का शख्स ढूंढ लिया। प्रतिभावान जेनिफर अपने ल‌िए एक बॉयफ्रेंड तो चाहती थी, लेकिन वो यह तो बिल्कुल नहीं चाहती थी कि उसके प्यार की वजह से उसके प्रोफेशन में कोई कमी आए। वहीं, बॉयफ्रेंड उसे इतना चाहता था कि वह पूरे दिन उसे मैसेज करता और फोन करता। एक दिन ब्वॉयफ्रेंड की इस हरकत से परेशान हो जेनिफर ने एक ‌दिन अपने दोस्त से पीछा छुड़ाने का मन बना लिया।

जेनिफर ने अपने बॉयफ्रेंड को बताया कि वह उसके साथ अपना रिश्ता आगे नहीं बढ़ाना चाहती, इसलिए वह अब उसे भूल जाए। जेनिफर के मना करने के बाद उसने उन्हें मौत के घाट उतार। उसने जेनिफर पर किसी धारदार हथियार से हमलाकर उसे 12 टुकड़े कर दिए।

 
 
 
Back to top button