जनता की आश मोदी ही करेंगे विकास; 1 फरवरी आम बजट में करेंगे बड़ा खुलासा

जनता की आश मोदी ही करेंगे विकास; 1 फरवरी आम बजट में करेंगे बड़ा खुलासा…. एक बार फिर से हिंदुस्तान को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए प्लानिंग शुरू हो गई है। सवाल ये है कि इस बार पीएम मोदी देश को क्या नया देने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:- नोटबंदी पर पीएम मोदी को लगा झटका, दोस्त ने मारी पलटी
आपको सबसे पहले ये बता दें कि साल 2017-18 के लिए सरकार 1 फरवरी को आम बजट पेश करने जा रही है। इस बजट से पहले ही देशभर में सवाल उठने लगा है इस बार पीएम मोदी देश को क्या नया देने वाले हैं। नेटबंदी के फैसले के बाद से हर किसी की निगाहें मोदी की टीम पर हैं। कहीं नोटबंदी के फैसले का विरोध हो रहा है तो कई लोग इस फैसले की खुले दिल से तारीफ भी कर रहे हैं। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि इस फैसले का जनता के बीच मिलता जुलता असर देखने को मिल रहा है। लेकिन अब बारी है आम बजट की और सवाल ये है कि आम बजट पेश करते वक्त वो क्या बड़े ऐलान होने जा रहे हैं, जिससे देश को आगे ले जाने में मदद मिल सके। इसके लिए वित्त मंत्री ने प्री बजट मीटिंग की भी शुरुआत कर दी है।
बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के फर्स्ट फेज में वित्त मंत्री अरुण जेटली देशभर के किसान संगठनों से मुलाकात कर रहे हैं। इस मीटिंग में किसानों के हितों को सामने रखकर की प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं। देशभर में किसानों की हालत सुधारने के लिए सरकार कई तरह के कदम उठा रही है। इस बीच साल के शुरुआत और बीच में किसानों पर मौसम की मार भी पड़ी थी, जिससे उनको भारी नुकसान भी हुआ था। बताया जा रहा है कि इस बैठक के दौरान वित्त मंत्री के साथ आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास और उनके अलावा वित्त सचिव अशोक लवासा भी मौजूद थे। कुल मिलाकर आप ये कह सकते हैं कि इस बीच पहले से ही बजट की तैयारियां होने लगी हैं। आने वाले बजट कितना सही होगा या कितना गलत ये तो वक्त ही बताएगी।