यह छह मशहूर सीरियल अब हो जाएंगे बंद

naagin_tv_show_21m_21_05_2016आने वाले कुछ दिनों में टीवी से एक या दो नहीं पूरे छह शो विदा होने वाले हैं। इन छह टीवी शो में से कुछ तो बेहद लोकप्रिय रहे।

अलग-अलग कारणों से बंद हो रहे इन शो में सबसे पहला नंबर है ‘वो तेरी भाभी है पगले’ का। यह शो छह जून को खत्म हो रहा है।

फिर बारी आएगी ‘सिलसिला प्यार का’ की। यह शो भी जून के शुरूआती हफ्ते में बंद हो जाएगा। इसके बाद ‘तमन्ना’ का नंबर लगेगा। जून मध्य तक इसकी विदाई संभव है।

इसी के आस-पास बारी आएगी ‘नागिन’ की। ‘नागिन’ को तो अब तक बंद हो जाना चाहिए था लेकिन कुछ कारणों से इसे अभी खींचा जा रहा है। ‘कलर्स’ पर दिखाया जाने वाला यह शो जबरदस्त सफल रहा। जून के तीसरे हफ्ते में इसे बंद कर दिया जाएगा। चैनल अब इसे और नहीं खींचने के मूड में है।

जून के आखिर में बारी आएगी ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ की। यह शो हाल ही में शुरू हुआ था लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और उलझे हुए किरदारों के बीच इसे कभी अच्छी टीआरपी नहीं मिली। अब चैनल इसे बंद कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button