बॉर्डर पर ISIS ने किया आत्मघाती हमला, तीन की मौत

ISIS पूरी दुनिया में आतंक मचाए हुए है। धीरे-धीरे IS AISA की ओर बढ़ रहा है। IS की तरफ से ताजा हमला सीरिया और जॉर्डन के बॉर्डर पर किया गया है। सीरिया और जोर्डन की सीमा पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) की ओर से किए गए आत्मघाती हमला में तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य घायल हो गये।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सीरिया- जोर्डन सीमा पर स्थित रकबन क्षेत्र में एक शरणार्थी शिविर के समीप आईएस आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे ट्रक को उड़ा दिया जिससे तीन की मौत हो गई।

गौरतलब है कि गत जुलाई में रकबन स्थित एक सैन्य छावनी के समीप किये गये आत्मघाती हमले में जोर्डन के छह सैनिकों की मौत हो गई थी। रकबन मरुस्थल वाला क्षेत्र है जहां आईएस आतंकवादियों की मौजूदगी है।