अब मोदी जाल में फंसा आतंकी मसूद; न बचा पाएगा पाक और न ही चीन

जी हाँ!! अब मोदी जाल में फंसा आतंकी मसूद; न बचा पाएगा पाक और न ही चीन…. भारतीय गृह मंत्रालय ने पकिस्तान में बैठे आतंकी संगठ जैशे-मोहम्मद के सरगना आतंकी मौलाना मसूद अजहर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है| इसी क्रम में सोमवार को भारतीय गृह मंत्रालय ने पठानकोट अटैक में मसूद की संलिप्तता की एनआईए द्वारा जांच कराए जाने को मंजूरी दे दी|
यह भी पढ़ें:- अमेरिकी अखबार का खुलासा, भारत से दो करोड़ मुस्लिमों को भगाने की तैयारी
मौलाना मसूद अजहर पर शिकंजा
एनआईए पठानकोट मामले में मसूद के अलावा तीन अन्य आरोपियों पर भी एनआईए द्वारा जांच होगी| यह जांच पठानकोट अटैक में मसूद की भूमिका के बारे में होगी|
#FLASH Home Ministry gives sanction to the NIA to prosecute JeM chief Masood Azhar and three others in connection with #Pathankot attack.
— ANI (@ANI_news) 28 November 2016
इससे पहले, इंटरपोल ने मसूद अजहर और उसके भाई अब्दुल रऊफ के खिलाफ पठानकोट में वायुसेना स्टेशन पर हमले के सिलसिले में रेड कार्नर नोटिस जारी किए थे| अजहर पाकिस्तान में रहकर आतंकी करतूतों को अंजाम देता आया है और पठानकोट हमले में मारे आतंकियों से उसका सीधा नाता बताया गया था|
यह भी पढ़ें:- मैं जिंदा रहूं या मर जाऊं लेकिन मोदी को हटाकर रहूंगी
पठानकोट मामले की जांच करने के लिए पाकिस्तान से आए संयुक्त जांच को भारत ऐसे सबूत दे चुका है जिसमें मसूद की साजिशी भूमिका साफ नजर आती थी| हालांकि पाकिस्तान ने इन सबूतों को नाकाफी बताया था| इन दहशतगर्दों पर आरोप है कि इन लोगों ने पठानकोट हमले में अहम भूमिका निभाई थी|