
संसद पर हमले में दोषी अफजल गुरु की चौथी बरसी पर वीरवार को घाटी बंद रही। इस दौरान सोपोर और श्रीनगर के कुछ इलाकों में सुरक्षा बलों पर पथराव के बाद हिंसक झड़पें हुईं। स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

सोपोर, श्रीनगर के डाउनटाउन सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में पाबंदियां रहीं। बारामुला-बनिहाल के बीच रेल सेवा भी स्थगित रही। बरसी पर अलगाववादियों की ओर से बंद के आह्वान से घाटी में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। दुकानें, कारोबारी इदारे बंद रहे। सड़कों से सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट भी गायब रहा।
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर, श्रीनगर के डाउनटाउन और अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। किसी प्रकार की हिंसा न भड़के इसके लिए अर्धसैनिक बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस की अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की गई थी।