आज से ही बदल डालिए ये आदतें दुर्भाग्य को देती हैं न्योता…

कई बार कुंडली में सभी ग्रह अच्छी जगह होने और असल जीवन में कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी आपको मनचाहा फल नहीं मिल पाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आपको अपने आसपास देखने की जरूरत है। कहीं आप रोजमर्रा में कुछ ऐसा तो नहीं कर रहे जो भाग्य को दूर धकेल कर दुर्भाग्य को आपके पास ला रहा है। आइए जानते हैं वो कौन सी ऐसी बातें हैं जो आपके लिए दुर्भाग्य का कारण बन जाती है।

-गंदे जूते चप्पल पहनकर घर में घुसने से अशुभता या दुर्भाग्य आपके पास आता है।
– घर में गंदे कपड़े इकठ्ठा करके रखना।
– घर के बाथरूम को गंदा रखने से।
– घर में किताबों, पेन आदि को बिखेर कर रखना।
– घर में पूजा न करना, पूजा स्थान का ध्यान न रखने से भी दुर्भाग्य आपके पास दस्तक दे सकता है।

-घर का माहौल पवित्र बनाकर न रखने से भी घऱ में अशुभता आती है।
– घर में घूम घूमकर खाना खाने से।
– मांसाहार और शाकाहार के लिए एक ही बर्तन का प्रयोग करने से।
– घर में जूठे बर्तन इधर उधर छोड़ने से भी घर में अशुभता  आती है।
– खाना बर्बाद करना, या कूड़े में डालने से भी घऱ में अशुभता आती है।

– घर में चीखने- चिल्लाने की आदत से भी घर में अशुभता आती है।
– घर में बड़ों के साथ अच्छा व्यवहार न करने से भी घऱ में अशुभता आती है।
– घर की महिलाओं के साथ अच्छा बर्ताव न करने से भी आपको बुरे समय का सामना करना पड़ सकता है।
– घर के बच्चों को मारने पीटने से भी ङऱ में नेगेटिव एनर्जी आती है।

Back to top button