आज तेजस्वी यादव भी रांची पहुंचे हैं और बीमार पिता से करेंगे मुलाकात

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रांची के रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने बिहार के कई नेता रांची पहुंचे हैं, इनमें राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानन्द तिवारी और विधायक भोला यादव रांची पहुंच चुके हैं। वहीं लालू के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी उनसे मुलाकात करने रांची पहुंचे हैं।

रांची एयरपोर्ट पहुंचे तेजस्वी ने कहा कि मेरे पिता लालू यादव जी बीमार हैं और मैं उनसे मिलने रांची आया हूं और पिता से मिलने रिम्स जाऊंगा और उनका हालचाल जानूंगा।

बता दें कि लालू प्रसाद से मिलने का दिन शनिवार निर्धारित है। इससे पहले भी तेजस्वी के लालू से मिलने की बात सामने आई थी। लेकिन तेजस्वी रांची नहीं पहुंचे। बता दें कि  लालू प्रसाद को चारा घोटाला के एक मामले में जमानत मिलने के बाद RIIMS में तेजस्वी की ये पहली मुलाकात होगी।

वैसे जेल मैन्युअल के मुताबिक चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से रिम्स में सिर्फ तीन लोगों के मिलने की ही परमिशन है और बिहार के तीन नेता पहले ही रांची पहुंच चुके हैं, अब देखना ये होगा कि तेजस्वी के आने के बाद कौन-कौन लालू से मिल सकता है और कौन नहीं।

बता दें कि 12 जुलाई को ही बहुचर्चित चारा घोटाला के देवघर कोषागार मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव को जमानत मिली है और इसके बाद राजद नेताओं के बीच खुशी की लहर है। इसके साथ ही बिहार में राजनीति के बदलते समीकरण को लेकर राजद अपनी नजर बनाए हुए है और इस बदले हालात में आज लालू से तेजस्वी और राजद के बड़े नेताओं की मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

Back to top button