आज का राशिफल 2 जून 2021, जानिए आपके ऊपर कैसी रहेगी गणेश जी की कृपा

मेष : भागीदारी के कार्यों में आप और आपके भागीदार खूब परिश्रम करेंगे. वसूली से संबंधित कार्यों को हल करने से जुड़ी व्यस्तताएं भी काफी रहेंगी. क्या न करें- क्षमता से ज्यादा काम न करें.

वृष : कार्यों में वृद्धि होगी. कर्ज लिए हुए पैसों के लेन-देन में सहूलियत रहेगी. अपने प्रोडक्ट या सेवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए खर्च की तैयारी रखें. क्या न करें- आर्थिक व्यवहारों लापरवाही न बरतें.

मिथुन : कारोबार में इजाफा होगा. रिश्तों के लिहाज से थोड़ा कठिन दिन हो सकता है. वाणी पर संयम रखें और किसी प्रकार की गलतफहमी न पालें. क्या न करें-आर्थिक मामलों के निर्णय में जल्दबाजी न दिखाएं.

कर्क : आप अपनी कार्यकुशलता और जादुई वाणी से तरक्की के रास्ते तैयार करते हुए धन अर्जित कर सकते हैं. क्या न करें- दूसरों के साथ संवाद में कोई कमी न रखें.

सिंह : कामकाज में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जिसके कारण आपका मन विचलित रहेगा. व्यय की अधिकता के कारण धन संचय नहीं हो पाएगा. क्या न करें- वास्तविकता से आज दूर न भागें.

कन्या : आज आप कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे जीवन जीने की शैली का ज्ञान होगा. भविष्य में यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. क्या न करें- निराशा से आज घबराएं नहीं.

तुला : वास्तविकता को ध्यान में रखते हुए ही आर्थिक योजना बनाएं. आज व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. क्या न करें- आज महत्वपूर्ण लोगों को इग्नोर न करें.

वृश्चिक : आज व्यापार में आप कोई छोटे-मोटे परिवर्तन अथवा नया काम करने का विचार करेंगे. फिलहाल जोखिम उठाने के लिए पर्याप्त साहस की कमी है. क्या न करें- अफवाहों से दूर रहें आज.

धनु : नौकरी या कारोबार में लगे जातकों को इस समय सफलता मिलेगी. सीनियर्स के साथ काफी अच्छे संबंध रहेंगे. क्या न करें- आज व्यापार में कोई छोटा-मोटा परिवर्तन भी न करें.

मकर : व्यवसाय व करियर में आप धीमी गति से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेंगे. शेयर बाजार, ट्रेडिंग वगैरह में अटके हुए लाभ आपको मिल सकेंगे. क्या न करें- प्रोफेशनल मोर्चे पर लापरवाही न बरतें.

कुंभ : आप वाहन अथवा इलेक्ट्रॉनिक चीजों की खरीद करेंगे, जिससे खर्च बढ़ेंगे. व्यापार में सफलता हासिल कर सकेंगे. क्या न करें- दूसरों की बातों में आकर कोई बड़ा फैसला आज न लें.

मीन : आप अपने कामकाज में सबसे अधिक एकाग्रता रखेंगे. आयात-निर्यात के कार्यों के लिए दिन काफी अच्छा है. क्या न करें- आज नए अवसर की तलाश में बैठकर अपना समय न गंवाएं.

Back to top button