
केंद्र सरकार की ओर से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने के ऐलान के बाद के 14 दिनों में जन धन खातों में जमा रकम में करीब 27,200 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
बड़ी खबर: आपके खातों में पैसे भेज रही मोदी सरकार, जरूरी सेवाएं हुईं फ्री
करीब 25 करोड़ 68 लाख जन धन खातों में कुल जमा राशि 70,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है और 23 नवंबर को यह आंकड़ा 72,834.72 करोड़ रुपये था । नौ नवंबर को इन खातों में 45,636.61 करोड़ रुपये जमा थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद जन धन खातों में 27,198 करोड़ रुपये जमा हुए हैं । बहरहाल, 25 करोड़ 68 लाख जन धन खातों में से 22.94 फीसदी खातों में अब भी एक रुपया नहीं है ।
कर्नाटक और यूपी में सबसे ज्यादा जमा कराए गए
जन धन खातों में जमा करवाई गई राशि में अधिकतर राशि कर्नाटक, यूपी और पश्चिम बंगाल में लोगों के जन धन खातों में जमा कराई गई है। आरोप लग रहे हैं कि कई खातों में ब्लैक मनी खपाई गई है। इसी के चलते अचानक इतनी बड़ी तादाद में लोगों ने खातों में राशि जमा कराई है।
खोले गए थे 24 करोड़ खाते
हर परिवार को बैंक खातों से जोड़ने के लिए मोदी सरकार की जन धन वित्तीय समायोजन योजना के तहत कुल 24 करोड़ बैंक खाते खोले गए थे। सरकार का मकसद था कि हर घर को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा जाए और लेनदेन बैंकों के माध्यम से हो।
नोट की अफरातफरी में देश
बता दें कि 8 नवंबर को पीएम मोदी की 500 और 1000 रुपये के नोट अमान्य घोषित किए जाने के बाद से बैंकों के बाहर लंबी लाइनों लगनी शुरू हो गई। पुराने नोटों को जमा करने और बदलने के लिए भारी अफरातफरी मची है। हालांकि अब शहरी इलाकों में स्थिति सुधरी है लेकिन ग्रामीण इलाकों में परेशानी बनी हुई है। इस दौरान जन धन खातों में जमा करवाई गई राशि कई गुना तक बढ़ गई।