अभी-अभी: अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, टकराया विमान

New Delhi : अमेरिका के कैलिफोर्निया के निकट एक हल्के विमान के इंजन में गड़बड़ी हो जाने के बाद वह एक शॉपिंग सेंटर से टकरा गया जिससे विमान में सवार चार अमेरिकी समेत सभी पांच लोगों की मौत हो गईअभी-अभी: अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, टकराया विमान

तस्मानिया के किंग आइलैंड की तरफ जा रहा दोहरे इंजन वाला विमान निम्न उंचाई पर तेज रफ्तार से से जा रहा था। वह कैलिफोर्निया प्रांत में एस्सेनदोन की ‘डायरेक्ट फैक्ट्री आउटलेट’ :डीएफओ: से आज सुबह टकरा गया।

प्रांतीय गर्वनर डैनियल ऐंड्रियूज ने मृतक संख्या की पुष्टि की और इसे पिछले तीन दशक में राज्य में हुई सबसे भीषण दुर्घटना करार दिया।
विमान पर सवार चार यात्री अमेरिकी नागरिक थे। विमान का चालक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है।
ये यात्री गोल्फ खेलने किंग आईलैंड जा रहे थे। हादसे के समय शॉपिंग सेंटर खुला नहीं था और संचालकों का मानना है कि हादसे में डीएफओ का कोई स्टाफ कर्मी हताहत नहीं हुआ है। पुलिस एवं पराचिकित्सक दल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे जहां दमलककर्मियों ने आग को काबू में किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button