अभी-अभी: अमेरिका में आई भयंकर तबाही, सब कुछ हुआ खत्म

कैलिफोर्निया में हाल के सालों में आए अतबक सबसे खतरनाक तूफान ने दस्तक दे दी है। इस तूफान अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।तूफान के साथ मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने हालात को और खतरनाक बना दिया है। इससे 100 से ज्यादा घर बुरी तबाह हो गए हैं जबकि लॉस एंजलिस में हर जगह कीचड़ जमा हो गई है जिससे लोगों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है। बिजली कट गई है।

फेसबुक पर इन महिलाओं से बचकर रहना, वरना सिर कलम हो जाएगा

दूसरी तरफ, कार के ऊपर पेड़ और बिजली के तार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरी व्यक्ति की मौत पानी में उसका वाहन डूबने से हो गई।वहीं, एक एक व्यक्ति घर की छत गिर गई, हालांकि वो अब सुरक्षित है।
कहा जा रहा है कि ये पिछले 13 सालों में आया सबसे भयकंर तूफान है। इससे पहले दिसबंर 2004 और जनवरी, 2005 ऐसा तूफान आया था। भयंकर सूखे और बाढ़ जैसी समस्यारों का देश पहले भी सामना कर चुका है।
सरकार ने बचाव अभिायन का कार्य तेज कर दिए हैं। लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा जाया रहा है।  बता दे कि इसी हफ्ते नोर्थ कैलिफोर्निया में डैम टूटने के खतरे को देखते हुए करीब 1.8 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button