अब सीएम अखिलेश ने लॉन्च किया ‘नमक योजना’

नोटबंदी फैसले पर पीएम का विरोध जहां हर विपक्ष पार्टी कर रहा है वहीं यूपी के सीएम अखिलेश यादव पीछे क्यों रहेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले ने अमीर से लेकर गरीब तक सबको तकलीफ दे दिया। आज 90 फीसदी लोग परेशान हैं। और साथ ही यूपी के 10 जिलों को नमक बांटने का भी ऐलान किया।
यूपी सरकार ने 10 जिलों में नमक बंटवाने की योजना बनाई है। सीएम अखिलेश ने आयरन और आयोडीन युक्त समाजवादी नमक योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत अनीमिया से प्रभावित 10 जिलों में इस नमक का वितरण किया जाएगा।