अब शाहजहां रोड का नाम बदलकर ‘दशरथ मांझी’ करने की मांग

aswini-2-55ffdbaf4b46d_lलुटियन जोन्स में औरंगजेब रोड का नाम बदल कर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम रखने का विवाद अभी शांत नहीं हुआ है कि भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने शाहजहां रोड का नाम दशरथ मांझी रोड रखने की मांग की है।

 इस संबंध में उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें अनुरोध किया गया है कि संबंधित अधिकारियों को यह आदेश दिये जाएं कि वह शाहजहां रोड का नाम बदलकर दशरथ मांझी रोड कर दें ।

पत्र में उपाध्याय ने बिहार निवासी मांझी को प्यार का प्रतीक, समर्पण और मजबूत इरादे वालाÓ बताते हुए कहा है कि मुगलशासक ‘लोलुपता’ के प्रतीक हैं।

गौरतलब है कि मांझी ने अपने गांव में अकेले ही 22 वर्ष तक एक हथौड़ी और छेनी के बूते 360 फुट ऊंचे पहाड़ को काटकर रास्ता बनाया था। बिहार के गया जिले के रहने वाले ‘माउंटेनमैन’ के नाम से लोकप्रिय मांझी के नाम पर हाल ही में ‘मांझी’ फिल्म भी रिलीज हुई थी।

 

Back to top button