अब रोजगार पर भी भारी पड़ी नोटबंदी की मार…

नोटबंदी से रोज़मर्रा के जीवन में होने वाला लेनदेन तो प्रभावित हो ही रहा था, अब रोजगार भी इसकी जद में आ गया है। सरकारी योजनाएं भी इस नीति से अछूती नहीं रहीरोज ही विभिन्न माध्यमों से जनता की परेशानियों की खबरें सामने आ रही हैं। कहीं बैंकों में कतारें लगी हैं तो कहीं एटीएम इसलिए बंद हैं क्योंकि उनमें नगदी नहीं है।
इस परेशानी के बीच अवाम में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। निम्न वर्ग के लिए रोजगार का आसरा बनी मनरेगा में भी अब रोजगार का अनुपात घटने लगा है।
इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो बीते माह 23 फीसदी तक की गिरावट इसमें दर्ज की गई। करीब 23 लाख लोग ऐसे हैं जो काम के अभाव में बेरंग लौट रहे हैं।
चूंकि इस योजना में काम के लिए आवेदन करने के बाद काम न मिलने के बावजूद कुछ पैसा मिलने की व्यवस्था थी, इसलिए यह खासी लोकप्रिय थी।
लेकिन समय पर भुगतान मिलने से इस योजना