गुलशन कुमार का हत्यारा, जल्द भारत को सौंपा जाएगा…

दाऊद इब्राहिम का खास गुर्गा है अब्दुर रऊफ कुख्यात अपराधी अब्दुर रऊफ दाऊद इब्राहिम का खास गुर्गा बताया जाता है। रऊफ को साल 2009 में बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया था। अब्दुर रऊफ हाल ही में बांग्लादेश जेल से रिहा किया गया है।
1997 में हुई थी गुलशन कुमार की हत्या
साल 1997 में टी-सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी। गुलशन कुमार की हत्या में अब्दुर रऊफ का हाथ था। हत्या के बाद से ही अब्दुर रऊफ फरार चल रहा था। फिलहाल कुख्यात अपराधी अब्दुर रऊफ को भारत लाने की तैयारी तेज कर दी गई है।