अनलिमिटेड स्टोरेज वाला फोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खास बातें

l_Nextbit-Robin-1464168283लंबे इंतज़ार के बाद स्टोरेज की समस्या खत्म करने वाले नेक्स्टबिट रॉबिन स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया। इसकी कीमत 19,999 रुपये होगी। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।

ज्ञात हो कि नेक्स्टबिट रॉबिन को एक किकस्टार्टर प्रोग्राम के तहत पिछले साल सितंबर महीने में पेश किया गया था। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस हैंडसेट की कीमत 399 डॉलर (करीब 26,000 रुपये) से शुरू होती है।

क्लाउड बेस्ड नेक्स्टबिट राॅबिन एंड्राॅयड स्मार्टफोन भारत में लाॅन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 19,999 रुपए रखी गर्इ है आैर यह फ्लिपकार्ट पर सोमवार से बिक्री के लिए उपब्ध होगा। नेक्स्टबिट राॅबिन क्लाउड बेस्ड स्टोरेज से कम स्टोरेज की समस्या का उत्तम समाधान देगा। 

यह हैंडसेट फोटो आैर डाटा का आॅटोमेटिक बैकअप लेकर उसको क्लाउड पर स्टोर करफोन की मैमोरी फ्री कर देगा। नेक्स्टबिट रॉबिन स्मार्टफोन के तकनीकी स्पेसिपफिकेशन्सडिस्प्ले 5.2 इंच के फुल-एचडी (108031920 पिक्स्ल) कलर यह मिंट और मिडनाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 

प्रोसेसर क्वालकॉम के हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर रैम 3 जीबी स्टोरेज 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज कैमरा 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0बैटरी 2680 एमएएच कनेक्टिविटी एलटीई, 3जी, वाई-फाई और अन्य खास यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट आैर फिंगरप्रिंट सेंसर

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button