अगले हफ्ते शुरू होगा महीने भर चलने वाला हमीरपुर का रामलीला महोत्सव

ramleela-300x155राठ/हमीरपुर, 22 अक्टूबर । रामलीला सांस्कृतिक समीति राठ के तत्वावधान में रामलीला महोत्सव-2015 का का शुभारंभ अगले सप्ताह 27 अक्टूबर से हो जाएगा।
शिव बारात से साथ शुरू होने वाला यह मशहूर रामलीला महोत्सव पूरे एक माह तक चलेगा।

रामलीला महोत्सव के दौरान पूरे महीने चलने वाले मेले के लिए दूर-दूर से व्यापारी राठ आने लगे हैं।

27 अक्टूबर से 22 नवम्बर तक चलने वाले इस रामलीला की दिनवार प्रमुख लीलाएं -:

27 अक्टूबर : मुकुट पूजन एवं शिव बारात

30 अक्टूबर : अहिल्या उद्धार, गंगा कथा तथा पुष्प वाटिका

31 अक्टूबर : धनुष भंग, परशुराम लक्ष्मण संवाद

2 नवंबर : राम विवाह व कैकेयी मंथरा संवाद

3 नवंबर : दशरथ प्रतिज्ञा व राम वनवास

4 नवम्बर : दशरथ मरण (रात्रि में), राम केवट संवाद चैपरा मंदिर में शाम 5 बजे तथा भरत मिलाप खेवरिया परिवार के यहां सिकंदरपुरा

5 नवंबर : सुतीक्षण संवाद, नक्कटैया तथा खरदूषण वध

6 नवंबर : सीता हरण, सुग्रीव मित्रता, बालि तथा रामकलेवा (शारदा पैलेस)

7 नवंबर : सीता खोज, लंकादहन, जवाबी कीर्तन (शारदा पैलेस)

9 नवंबर : लक्ष्मण शक्ति, कुम्भकरण वध

11 नवंबर : रावण वध

13 नवंबर : राजतिलक

रामलीला के समापन के बाद 14 नवंबर से कृष्णलीला शुरू हो जाएगी। कृष्णलीला के प्रमुख कार्यक्रम -:

14 नवंबर : श्री कृष्ण जन्म

15 नवंबर : नंदोत्सव व माखन चोरी

16 नवंबर : नागनाथन व कालीदह

18 नवंबर : गोवर्धन पूजा तथा गोपी चीर हरण

20 नवंबर : कंस वध

21 नवंबर : सुदामा चरित्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button