अगर आप भी लगाती है नेल पेंट तो रखें इन बातों का ध्यान…

आप में से कई महिलाएं जब कभी भी अपनी उंगलियों को सुंदर से नेल पेंट से सजाती होगीं तो उनका लुक केवल उंगली में पड़े डार्क ज्‍वाइंट की वजह से खराब हो जाता होगा। जी हां, काली कुहनियों पर इतनी किसी की नज़र नहीं पड़ती जितनी उंगलियों के डार्क ज्‍वाइंट्स पर पड़ती है। तो आज हम आपको हाथो के जॉइंट का कालापन हटाने के नुस्खे बता रहे है.अगर आप भी लगाती है नेल पेंट तो रखें इन बातों का ध्यान...

1.नहाते समय हमेशा हाथों की उंगलियों को स्‍क्रब करें। इसके बाद उन पर क्रीम या लोशन लगाएं जिससे वह ड्राय न हो जाएं।

2.काले रंग को हल्‍का करने के लिए नींबू से अच्‍चा कोई उपाय नहीं है। रोज़ नींबू की स्‍लाइस अपनी उंगलियों पर 5-8 मिनट रगड़े। इससे उनका रंग हल्‍का पड़ जाएगा।

3. नींबू और थोडी सी चीनी को मिला कर उसका घोल बनाएं और उससे उंगलियों की डार्क ज्‍वाइंट को रगड़ें। इसके बाद क्रीम लगा लें। अगर आप इस विधी को रोज़ आजमाएगीं तो आपको लाभ होगा।

अगर घर में ब्रैड पड़ी हो और आप उसे प्रयोग नहीं कर रहीं हैं तो वह एक स्‍क्रबर के रूप में काम आ सकती है। ब्रैड को दूध में डुबोएं और फिर उसे अपनी काली त्‍वचा पर स्‍क्रब करें।

Back to top button