अगर आप भी टॉन्सिल से हैं परेशान, तो करे ये उपाय…

मौसम के बदलाव होने पर, खासतौर पर सर्दियों में टॉन्सिल के मरीजों की तकलीफें बढ़ जाती हैं, इसकी खास वजह वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण हैं जिनसे गले में टॉन्सिल वाले भाग में दर्द व सूजन की दिक्कत होती है. आमतौर पर मरीजों में टॉन्सिल यह लक्षण दिखाई देते है ऐसी स्थिति में मरीज को गले और कान में दर्द, गले में खराश, सिर दर्द, बुखार, बदन दर्द और कमजोरी जैसी समस्याएं होती हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप इसका घर पर ही इलाज कर सकते है.अगर आप भी टॉन्सिल से हैं परेशान, तो करे ये उपाय...

यह उपाय अपनाएँ

बर्फ की सेंक एक सूती कपड़े में बर्फ के कुछ टुकड़ें भरें और गले में टॉन्सिल वाले भाग पर सेंके, दिन में पांच से छह बार बर्फ की सेंक दें.

हल्दी वाला दूध

एक ग्लास में गर्म दूध लें. उसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर और आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर मिलाएं और सोने से पहले नियमित रूप से इसका सेवन करें.

नींबू, नमक और शहद

एक ग्लास गर्म पानी में आधा ‌नींबू निचोड़ लें. इसमें एक चुटकी नमक डालें और दो चम्मच शहद डालकर दिन में दो बार लें.

इनसे भी अगर राहत न मिले तो आप डॉक्टर से परामर्श लें.

Back to top button