
अगर आप बेहद खुले हाथ के इंसान हैं तो यहां दिए गए टिप्स के साथ आप जान सकते हैं कि पैसे खर्च करना किस तरह से कम किया जा सकता है।
- अपने वॉलेट में कैश ज्यादा नहीं रखें। यही कुछ पांच सौ रुपए काफी होंगे। ज्यादा कैश रखने पर हम अक्सर इम्पल्स खर्चे कर देते हैं। शानदार कैफे में मिलने वाली वो स्वादिष्ट 150 रुपए वाली कॉफी आपको अपनी तरफ नहीं खींच पाएगी, अगर आपको ये पता है कि उसे पीने के बाद पैसे कम हो जाएंगे।
- सिक्के खर्च नहीं करने चाहिए। ये जितने ज्यादा होंगे उतना अच्छा आप फील करेंगे। खरीदी के लिए पेपर करेंसी ही यूज करें। रोज के जमा हुए सिक्के एक चेंज पाउच में रखते चले जाएं। इस ट्रिक के साथ आप महीने में कम से कम 100 रुपए तो बचा ही लेंगे।
- हर दिन के आखिर में अपने लूज चेंज को एक गुल्लक में डंप करते चले जाएं। हर छह महीने बाद इस गुल्लक को खाली कर, किसी दुकानदार या बैंक से नोट ले लें। इस तरह से भी आपकी कुछ सेविंग तो होंगी।
- बिल देने वाले भी इंसान ही होते हैं। इनसे जल्दबाजी में गलती हो जाना स्वाभाविक सी बात है, इसलिए ग्रोसरी शॉपिंग के बाद एक बार खुद अपना बिल जरूर चेक करें। कई बार गलती होने पर ग्रोसरी स्टोर आपको डिस्काउंट देते हैं या किसी एक आइटम को फ्री कर देते हैं।
- लोग एटीएम से अनावश्यक पैसे निकाल लेते हैं और फिर पता भी नहीं चलता कि ये पैसे खर्च कहां हो गए। हिसाब लगाएं कि इस हफ्ते आपको कितने पैसों की जरूरत है और फिर एटीएम से उतने ही निकालें। जब आपके वॉलेट में पैसे नहीं होंगे तो आप फिजूल खर्च भी नहीं कर पाएंगे।
- अपने वॉलेट का इमरजेंसी कैश ट्रैवलर्स चेक के साथ रिप्लेस कर दें। इस तरह जब वाकई जरूरी होगा आप तभी खर्च करेंगे।