अकेले घूमने का बना रहे है प्‍लान तो ये जगहें हो सकती हैं आपकी फेवरिट…

अगर आप अकेले ही कहीं घूमने का प्‍लान कर रहे हैं और आपकी फेवरिट लिस्‍ट में ऐसी जगहें हैं, जहां नेचर के अलग-अलग रंग हो और बेहतरीन नक्‍काशी के नमूने देखने को मिले। तो हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जाकर आपको लगेगा कि आप अपनी फेवरिट डेस्टिनेशन पर हैं। साथ ही इन जगहों पर अकेले घूमना एक बेहतरीन अनुभव सा‍बित होगा।अकेले घूमने का बना रहे है प्‍लान तो ये जगहें हो सकती हैं आपकी फेवरिट...

हंपी

कर्नाटक का हंपी भारत की शानदार जगहों में से एक है। इसके अलावा यह जगह अकेले घूमने के लिए भी बेहद मुफीद है। हंपी में आपको नक्‍काशी के अद्भुत नमूने देखने को मिलेंगे। इसके अलावा यहां आप साइकलिंग कर सकते हैं, रॉक क्‍लाइम्बिंग कर सकते हैं। तुंगभद्रा नदी के किनारे आप नेचर को और भी करीब से महसूस कर सकते हैं।

शिलांग

महिला ट्रैवलर्स की सोलो ट्रिप के लिए यह जगह काफी फेमस है। यहां आपको एक ही जगह पर सात अलग-अलग राज्‍यों की सभ्‍यता-संस्‍कृति की झलक देखने को मिलेगी। यहां आप फ्री में घूम सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां की शानदार नाइटलाइफ और प्रकृति के खूबसूरत रंगों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

जीरो घाटी

अरुणाचल की इस घाटी में लोग अक्‍सर ही सोलो ट्रिप करते हैं। इसका एक कारण यह भी है कि यह घाटी अपने आप में प्रकृति की तमाम सुदंरता को सहेजे हुए हैं। घाटी में हर साल ‘जीरो फेस्टिवल ऑफ म्‍यूजिक’ का आयोजन होता है। इसमें शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं। इसके अलावा इस घाटी में आपको फेमस जनजाति अपातनी को करीब से देखने का मौका भी मिलेगा।

पुडुचेरी

सोलो ट्रिप के लिए पुडुचेरी भी मुफीद जगह है। यहां आपको स्‍कूबा डाइविंग का भी मौका मिलता है। इसके अलावा अगर आप फूडी हैं तो यहां आपको तमाम तरह के लजीज व्‍यंजन खाने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा अगर आप कुछ देर प्रकृति के साथ रहना चाहते हैं तो आपके लिए यह बिल्‍कुल सही जगह है। यहां आपको साधना के लिए स्‍थल और दूसरों की सेवा करने का भी मौका मिलेगा।

Back to top button