शिवराज सिंह से कमलनाथ ने इसलिए की मुलाक़ात

जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाक़ात की है. दोनों नेताओं के बीच विधानसभा सत्र में पेश किये जाने वाले विधेयकों को लेकर लम्बी बातचीत हुई है. उल्लेखनीय है कि 21 से 23 सितम्बर के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र होने वाला है.

21 से 23 सितम्बर के बीच होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी होना है. इस सत्र के दौरान बजट पारित कराने के अलावा कई विधेयकों पर भी चर्चा होनी है. बताया जाता है कि कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान के बीच बजट और विधेयकों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है.
यह भी पढ़ें : कोरोना : मोटे लोगों पर कम असरदार हो सकती है वैक्सीन
यह भी पढ़ें : दिल्ली दंगों पर आधारित विवादित किताब को लेकर बीजेपी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : NEET-JEE परीक्षा: सरकार को लिखे खुले पत्र में अखिलेश ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अज़ादारी पर बंदिश भक्त की नहीं हनुमान की बेइज्ज़ती है
मध्य प्रदेश विधानसभा का पिछला सत्र 24 मार्च को आयोजित किया गया था. इससे पहले 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. शिवराज सिंह से पहले कमलनाथ ही मुख्यमंत्री थे. कांग्रेस के 22 विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए थे. इसी वजह से कमलनाथ की सरकार गिर गई थी.

Back to top button