रामनवमी के दिन भी खुलेंगे बैंक, घोषित अवकाश हुआ रद्द

लखनऊ: राज्य के किसान और गरीब लाभार्थियों के बैंक खातों में डीवीटी के माध्यम से भेजी जा रही है धनराशि के काम में कोई व्यवधान नहीं पड़ेगा। रामनवमी के दिन भी राज्य के कोषागार और बैंक खुले रहेंगे। इस आशय का आदेश प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने जारी किया है।
इसमें लिखा है कि सरकार द्वारा किसानों और गरीब लाभार्थियों के खातों में लाभांश की धनराशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जानी है ऐसे में सभी डीएम और मुख्य कोषाधिकारी के माध्यम से कोषागारों के साथ ही शासकीय कार्य करने वाली समस्त बैंक शाखाओं के लिए रामनवमी के दिन 2 अप्रैल को घोषित अवकाश रद्द किए जाने का फ़ैसला लिया गया है।

Back to top button