मोदी सरकार का बड़ा फैसला, कल से फिर देख सकेंगे रामायण सीरियल

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण देश में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस महामारी के कारण अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 694 लोग संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि 45 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लाॅकडाउन लगा रखा है और लोगों से घरों में रहने की अपील की है।
इसी बीच मोदी सरकार ने जनता की मांग पर बड़ा फैसला लेते हुए धारावाहिक रामायण का पुनः प्रसारण करने का फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि जनता की मांग पर 28 मार्च से डीडी नेशनल से ‘रामायण‘ का पुनः प्रसारण शुरू कर रहे है। एक एपिसोड सुबह 9 बजे से सुबह 10 बजे तक, दूसरा रात के 9 बजे से 10 बजे तक प्रसारित होगा।

Back to top button