मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अंतिम विदाई के वक्‍त भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा. शाम 5 बजे से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई. शाम छह बजे उनका शव अंतिम संस्‍कार के लिए ग्रांउड पर लाया गया. यहां हर आम और खास उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं. बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने भी उनके पार्थि‍व देह के अंतिम दर्शन किए और पुष्‍पांजलि अर्प‍ित की.

13 दिसंबर, 1955 को गोवा के मापुसा में जन्मे पर्रिकर की शिक्षा लोयोला स्कूल, मडगांव में हुई और उसके बाद उन्‍होंने 1978 में स्नातक की उपाधि, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुम्‍बई से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में प्राप्‍त की. राजनीति में आने से पहले पर्रिकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में शामिल हुए. गौरतलब है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को उनके निजी आवास पर निधन हो गया. वह 63 वर्ष के थे. चार बार के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर फरवरी 2018 से ही अग्नाशय संबंधी बीमारी से पीड़ित थे.

Back to top button