जानिए कैसे बचाए अपने बालो को एक्सटर्नल डैमेज से …

बालों पर जब भी कठोर उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है वे अपने प्राकृतिक तेलों को खो देते हैं। प्राकृतिक तेल बालों को चमक और पर्यावरण से सुरक्षा प्रदान करते हैं। गलत शैंपू का इस्तेमाल भी बालों की चमक और सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।
 
 
. मौसम भी आपके बालों को रूखा और बेजान बनाता है। अगर गर्मियों के मौसम में आप ज़्यादा देर तक बाहर रहते हैं तो आपके बालों का रूखापन बढ़ जाता है। इसी तरह सर्दियों में शुष्क हवा भी बालों की सेहत के लिए अच्छी नहीं होती।
 
इसके लिए हफ्ते मे एक बार सारसो के तेल का मसाज ले फिर बाल धो ले । इसके लिए बालों में नमी बनाए रखने वाला कोई गाढ़ा कंडिशनर उपयुक्त रहेगा। याद रखें, हमेशा सही और सौम्य उत्पादों का का ही इस्तेमाल करें।एक साथ कई उत्पादों के इस्तेमाल से बाल बेजान होने के साथ-साथ झड़ने भी लगेंगे। बालों के लिए हम बहुत से उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं और कई बार ये सिर की त्वचा पर ही जमा होने लगते हैं। पानी से सही तरह ना धोने से शैंपू और कंडिशनर भी बालों में रह जाते हैं।
 
 
 

Back to top button