खुशखबरी! घरेलू गैस सिलेंडर हुआ 44.50 रुपये सस्‍ता

नई दिल्‍ली (1 अक्‍टूबर): डीजल के दाम बढ़ने के साथ ही आम आदमी के लिए अच्‍छी खबर आई है। वहीं आज से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम मेंlpg 44.50 रुपये कम करने की घोषणा सरकार की तरफ से की गई है।

अभी उपभोक्ताओं को यह 615.50 रुपये में सिलेंडर मिल रहा था लेकिन अब 44.50 रुपये की राहत के साथ यह 517 रुपये का मिलेगा। सिलेंडर के दाम कम होने के कारण उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर मिलने वाली सब्सिडी भी कम मिलेगी। अभी उपभोक्ताओं को 177.68 रुपये सब्सिडी मिल रही है।

गौरतलब है कि घरेलू सिलेंडर के दामों में सरकार ने लगातार चौथे माह कमी की गई है। सितम्बर में भी सरकार ने उपभोक्ताओं को 26.50 रुपये की राहत दी थी। इसी तरह अगस्त में भी सरकार ने सिलेंडर के दाम में 24 रुपये की कमी की थी। जुलाई में सिलेंडर के दाम एकमुश्त 17 रुपये घटे थे। जबकि जून में सरकार ने सिलेंडर के दाम में 11 रुपये का इजाफा किया था। तब सिलेंडर के दाम 666.50 रुपये तक पहुंच गए थे। लेकिन, जुलाई से दाम गिरने का सिलसिला जारी है। इस तरह सरकार चार माह में 127 रुपये की राहत दे चुकी है।

लेकिन बुरी खबर ये भी है कि कमर्शियल सिलेंडर खरीदने वाले उपभोक्ताओं को गैस मंत्रालय की ओर से झटका दिया है। उन्हें यह सिलेंडर अब 1,200 रुपये का मिलेगा। उन्हें अभी तक यह सिलेंडर 1155.50 रुपये में मिल रहा था। ऐसे में जहां एक ओर अच्छी खबर है तो वहीं दूसरी डीजल और कमार्शियल सिंडलर के रेट में बढ़े रेट से बुरी खबर भी है।

 
 
 
Back to top button