आज होगा संसद का आखिरी शीतकालीन सत्र

नोटबंदी के विरोध में किये जा रहे हंगामे के बीच आज शुक्रवार को संसद का शीतलकालीन सत्र खत्म हो जायेगा। गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के बाद से ही विपक्षी दलों द्वारा न केवल संसद में हंगामा खड़ा किया जा रहा है वहीं इसके चलते संसद की कार्रवाई भी बाधित होने का सिलसिला जारी है। इधर बीजेपी सांसदों ने उम्मीद जताई है कि सत्र के आज अंतिम दिन विपक्ष चर्चा के लिये राजी हो जायेगा।

अभी अभी: पीएम की डिग्री के मामले को लेकर, कोर्ट में सुनवाई स्थगित…parliament_house_1574650f1

बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक

बीजेपी की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्र शुरू होने के पहले सुब 9.30 बजे पार्टी के सांसदों की बैठक आहूत होगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष रूप से मौजूद बैठक को संबोधित करेंगे। अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि शीतलकालीन सत्र के अंतिम दिन मोदी संसद को संबोधित करेंगे या नहीं। गुरूवार के दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर नोटबंदी को सफल बनाने के लिये बीजेपी सांसदों को जुटने के लिये कहा है।

Back to top button