अभी-अभी: भारत ने बंगलादेश के खिलाफ 687 रन बनाकर की पारी घोषित

भारत ने बंगलादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को छह विकेट के नुकसान पर 687 रन बना लिए है। रिद्धिमान साहा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया तो वहीं जडेजा भी 60 रनों की नाबाद पारी खेली।अभी-अभी: भारत ने बंगलादेश के खिलाफ 687 रन बनाकर की पारी घोषित

 भारत ने 687 रनों पर अपनी पारी की घोषणा कर दी। दिन खत्म होने से पहले अभी भी 12 ओवर का खेल खेला जाना है। ऐसे में विराट कोहली की सोच यही होगी आज का खेल खत्म होने से पहले मेहमान टीम को शुरुआती झटके दिए जाए। 

इससे पहले विराट कोहली ने 204 रनों की जोरदार पारी खेल एक बार फिर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट ने 111 रन से आगे खेलना शुरू किया और 246 गेंदों में 24 चौकों की मदद से 204 रन बनाकर आउट हुए। 

विराट के जोड़ीदार अजिंक्या रहाणे ने 45 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और वह 133 गेंदों में 11 चौकों के सहारे 82 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 34 रन बनाए। 
Back to top button