अभी-अभी: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले ही पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद की

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होना है। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है।अभी-अभी: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले ही पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद की

 पुलिस ने उत्तर प्रदेश के झांसी से यह शराब बरामद की है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने 1000 कार्टन पकड़े हैं। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। यह शराब ट्रक से ले जाई जा रही थी। कल का चुनाव देखते हुए प्रत्याशी जनता में यह शराब बांटने वाले थे लेकिन इससे पहसे ही पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है। 

बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा। इस चरण में 2,60,17,128 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। पहले चरण में 839 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो जाएंगी।
पहले चरण के मतदान की जानकारी देते हुए उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने कहा कि पहले चरण में कुल 2, 60,17,128 मतदाता वोट डालेंगे। इसमें 14276128 पुरुष और 11776308 महिलाएं शामिल हैं। मतदान के लिए 14514 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।  
Back to top button