दिल्ली सरकार ने खर्च किए सिर्फ 93 लाख, और वसूला 787 करोड़ का टैक्स
सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने पर ढाई साल पहले दिल्ली आने वाले ट्रकों से ग्रीन टैक्स वसूलने का आदेश दिया था। दिल्ली सरकार ने ग्रीन टैक्स के नाम पर 787 करोड़ रुपये तो वसूले मगर खर्च महज 93 लाख रुपये ही कर पाई।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने पंजाब को दी हिदायत, प्रदर्शन से किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए
यह आंकड़े सूचना के अधिकार के तहत मिले जवाब में सामने आया है। आरटीआई कार्यकर्ता संजीव जैन ने दिल्ली में प्रदूषण से परेशान होकर इसे लेकर दिल्ली सरकार में आरटीआई लगाई।
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से मिले जवाब में जो आंकड़े सामने आए उसके मुताबिक सरकार ने करीब ढाई साल में 787 करोड़ रुपये वसूले लेकिन खर्च महज 93 लाख रुपये ही किया। जबकि इन पैसों से दिल्ली में साइकिल ट्रैक, परिवहन व्यवस्था समेत अन्य काम करने थे, जिससे पर्यावरण को बचाकर प्रदूषण को कम किया जा सके।
बताते चलेें कि सुप्रीम कोर्ट ने अक्तूबर 2015 में पर्यावरण को क्षति पहुंचाने पर दिल्ली आने वाले वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने का आदेश दिया था। इसके तहत हल्के व्यवसायिक वाहनों पर 700 रुपये और भारी वाहन पर 1300 रुपये का टैक्स लगाया था।
दक्षिणी नगर निगम को इसकी नोडल एजेंसी बनाया गया। यह पैसा सरकार के खाते में जाता था। दिल्ली में कुल 13 अधिकृत और 111 अनधिकृत इंट्री प्वाइंट हैं, जहां से करीब 50 हजार ट्रक प्रवेश करते है।
साल दर साल कितना पैसा वसूला
वर्ष रुपया (करोड़ में बढ़ता हुआ)
2015 50.65 करोड़
2016 386 करोड़
2017 सितंबर तक 787 करोड़
93.00 लाख रुपये अभी तक खर्च किया है।
ये भी पढ़ें: मैं रोबोट नहीं, मेरी स्किन को काटेंगे तो खून ही निकलेगा- विराट कोहली
ग्रीन टैक्स
2015 नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने किया था शुरू।
700 रुपये हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए।
1300 रुपये भारी मालवाहक वाहनों से।