होटल से 10 हजार से ज्यादा का बिल बिना चुकाए भाग रही थी महिला, स्टाफ ने तुरंत पकड़ा

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने साथ मौजूद लोगों के साथ बलेनो कार में बैठकर होटल से निकलती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला और उसके साथी गुजरात से आए टूरिस्ट थे।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी चर्चा में है, जिसमें एक महिला होटल में खाना खाने के बाद बिना बिल चुकाए भागने की कोशिश करती नजर आती है। लेकिन उसकी ये चाल ज्यादा देर तक नहीं चल पाती। जैसे ही होटल कर्मचारियों को इसका पता चलता है, वे तुरंत उसकी गाड़ी के पीछे दौड़ पड़ते हैं और उसे रोककर बिल देने के लिए कहते हैं। ये पूरा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है और अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने साथ मौजूद लोगों के साथ बलेनो कार में बैठकर होटल से निकलती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला और उसके साथी गुजरात से आए टूरिस्ट थे। उन्होंने खाना तो खा लिया, लेकिन बिल दिए बिना होटल से निकल गए। हालांकि होटल वालों ने हार नहीं मानी और उनकी गाड़ी को सड़क पर रोक लिया।
बिना बिल दिए भाग रही थी महिला
जब होटल स्टाफ ने महिला से सवाल किया कि वह बिना बिल दिए क्यों भाग रही थी तो महिला ने सफाई देते हुए कहा कि वहां कोई बिल लेने वाला मौजूद नहीं था। इस पर होटल का एक कर्मचारी जवाब देता है, “अरे 15 मिनट रुक जाते न फिर।” आगे वह कहता है, “आप लोग इतने महंगी गाड़ियां लेकर आते हो और फिर भी 10-10 हजार के बिल से बचने की कोशिश करते हो। ये सही नहीं है।” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि होटल वालों ने बड़ी ही शालीनता के साथ महिला को समझाया और आखिरकार उसे बिल का भुगतान करना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने मौके पर ही ऑनलाइन पेमेंट कर दी।
महिला को तुरंत करना पड़ा पेमेंट
ये पूरी घटना 39 सेकंड के एक छोटे वीडियो में कैद है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट में लिखा गया कि “गुजराती टूरिस्ट्स ने होटल का 10,900 रुपये का बिल दिए बिना भागने की कोशिश की, लेकिन अंबाजी रोड पर पकड़े जाने के बाद उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ा।” वीडियो को अब तक तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, लगभग ढाई सौ यूजर्स ने इस पर कमेंट किए हैं। कुछ लोग घटना पर मजे लेते नजर आए, जबकि कुछ ने महिला की हरकत की आलोचना की।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स बार-बार पूछते दिखे, “लग्जरी कार कहां है?” एक यूजर ने लिखा, “भगवान के लिए बलेनो को लग्जरी कार मत बोलो।” वहीं दूसरे ने कहा, “जो भी हो आखिर में उन्हें पेमेंट करनी ही पड़ी।”





