स्मार्ट टीवी के सामने बिताए गए निजी पल हो सकते हैं हैक

smart_tv_25_05_2016वॉशिंगटन। अगर आप स्‍मार्ट टीवी के सामने रखे सोफे पर रातभर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ टीवी देखते हुए कुछ निजी पल बिताना चाहते हैं तो ऐसा करने से पहले आपको सोचना होगा। हैकर्स आपके इन निजी पलों को चोरी करके पॉर्न वेबसाइट तक पर भी अपलोड कर सकते हैं।

हाल ही में स्‍मार्ट टीवी के हैक किए जाने की कुछ घटनाएं सामने आई हैं। कुछ हैकर्स ने स्‍मार्ट टीवी को कैमरे की तरह इस्‍तेमाल करके उसके सामने निजी पल बिता रहे कपल्‍स के वीडियो पॉर्न वेबसाइट पर डाल दिए। इसके बाद ये वीडियो वायरल हो गए।

पॉर्न हेल्‍पलाइन में काम करने वाली लॉरा हिगिंस ने बताया कि कुछ दिनों में ही उनके पास ऐसे कई कपल्‍स की फोन आ चुके हैं। उन्‍होंने कहा, ‘हाल ही में मेरो पास एक युवक का फोन आया कि उसके व उसकी गर्लफ्रेंड के बीच बिताए गए कुछ निजी पल एक पॉर्न वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए।’

युवक ने बताया कि उसने व उसकी प्रेमिका ने ने स्‍मार्ट टीवी के सामने पड़े सोफे पर यौन संबंध बनाए थे। इसके बाद जब ये वीडियो उन्‍हें वेबसाइट पर दिखा तो वे चौंक गए।

इस मामले के सामने आने के बाद टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्‍मार्ट टीवी को हैक करना बहुत ही आसान है। चूंकि स्‍मार्ट टीवी ज्‍यादा सुरक्षित नहीं होती हैं, ऐसे में थोड़ी सी भी समझ रखने वाला हैकर्स आपकी टीवी को हैक कर सकता है।

एक टेक एक्‍सपर्ट ने बताया कि दोनों के निजी पल के हैक होकर वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद सभी को चौंकन्‍ना रहने की आवश्‍यकता है। स्‍मार्ट टीवी के सामने बैठने के बाद ऐसी कोई भी हरकत करने से बचना चाहिए, जो भविष्‍य में खतरा बन जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button