हे जगवंदन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार, पवनसुत विनती बारंबार…

हे जगवंदन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार, पवनसुत विनती बारंबार। जय बजरंगी जय बलवान, सलासर वाले जय हनुमान.. की गूंज हर ओर रही। दर्शन-पूजन कर हनुमानजी को खुश करने का जतन भक्तों ने किया। पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए भंडारे का भी आयोजन हुआ।

जेठ के तीसरे मंगल पर सुबह से ही हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर घंटा घड़ियाल की ध्वनि से गूंज उठा। दिनभर यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कोतवाली नगर के सामने हनुमानगढ़ी में भी पूजन-अर्चन के लिए श्रद्धालु लगे रहे। साथ ही अन्य मंदिरों पर बजरंगबली के पूजन की धूम रही। आरती में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। दुखहरन नाथ मंदिर पर भाजपा की ओर से पंडाल लगाया गया। जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रसाद वितरण किया। डीआइजी डॉ. राकेश सिंह ने बजरंगबली का पूजन कर प्रसाद का वितरण किया। सिचाई विभाग के सामने विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने शिविर लगाया। शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज के सामने, फव्वारा चौराहा, बड़गांव पुलिस चौकी, सिविल लाइंस में किरन सिंह सहित अन्य ने शिविर लगाया। जगह-जगह प्रसाद का वितरण किया गया।

इनसेट

जगह-जगह लगा जाम

– शहर में बड़ा मंगल पर स्टॉल लगाया गया। भीड़ के कारण जगह-जगह जाम रहा। जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस कर्मी दिन भर जाम हटवाने में लगे रहे।

इनसेट

वितरित किया हनुमान चालीसा

रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रसाद का वितरण कर हनुमान चालीसा का वितरण किया गया। हनुमत जाप किया गया, जिसमें सुंदरकांड का पाठ किया गया।

ग्रामीण क्षेत्र में भी रही धूम

चित्र परिचय : 4जीएनडी34 से 36

जागरण टीम, गोंडा : बेलसर : परसदा में हिदू युवा वाहिनी के ब्लॉक संयोजक मनोज शुक्ला ने युवा चेतना मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हनुमानजी की पूजा के बाद प्रसाद वितरण शुरू कराया। राजेंद्र यादव, अवधेश कुमार कनौजिया, कपिलदेव शर्मा, पवन कुमार मौजूद रहे।

वजीरगंज : बालेश्वरगंज बाजार में अजय सिंह, अरुण शुक्ल, पंकज, शशिधर, नीलकमल, राहुल, प्रधान मदन सिंह व पं. शेषपाल मिश्र की अगुवाई में प्रसाद वितरित किया गया। गायक गुड्डू दुबे ने भजन प्रस्तुत किए। बीडीसी मेंबर शुभम गुप्ता, मुरली पांडेय, बीडीओ पन्नालाल, पेशकार पांडेय ने सहयोग किया।

तरबगंज: विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।

आर्यनगर : जानकीनगर में कीर्ति मिश्र ने भंडारा किया।

खरगूपुर : देवरिया कलां, बस स्टैंड के दुर्गा मंदिर, सब्जी मंडी के शिव मंदिर, पुरानी बाजार में प्रसाद वितरित किया गया। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी जगदीप यादव द्वारा हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। वहीं, चकबंदी अधिकारी एसएन अग्निहोत्री, अजय सिंह, राम नेवाज वर्मा मौजूद रहे। जेल रोड पर भंडारे का आयोजन किया गया। अर्पित दुबे, मयंक शुक्ल, निखिल तिवारी, विनय मिश्रा, बबलू श्रीवास्तव, धीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button