हूती मिसाइल अटैक ने भेद दिया इजरायल का डिफेंस सिस्टम, 25 मीटर गहरा गड्ढा बना

हूती विद्रोहियों की तरफ से दागी गई मिसाइल ने इजरायल का पूरा एयर डिफेंस सिस्टम ही भेद दिया। मिसाइल कथित तौर पर हवाई सुरक्षा की चार परतों को पार कर गई और बेन गुरियन हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से सिर्फ़ 75 मीटर की दूरी पर गिरी।

इस हमले में वहां 25 मीटर गहरा गड्डा बन गया। इस पर हूती के सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने कहा कि इजरायल का मुख्य एयरपोर्ट अब हवाईयात्रा के लिए सुरक्षित नहीं है। इस बीच इजराइल हवाईअड्डा प्राधिकरण ने कहा कि हवाईअड्डे पर परिचालन शुरू कर दिया गया है।

संवेदनशील इलाके में गिरी मिसाइल

बता दें कि जिस हिस्से में मिसाइल गिरी, वह इजरायल के सबसे संदेवनशील क्षेत्रों में से एक है। हमले में करीब 8 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। इजरायल के पास हवाई हमलों का मुकाबला करने के लिए बेहद उन्नत तकनीक है।

आयरन डोम के रूप में जाना जाने वाला यह सिस्टम मिसाइल लांचर से 4 किमी से 70 किमी की दूरी पर कम दूरी के रॉकेट, साथ ही गोले और मोर्टार को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हालांकि रविवार को सिस्टम ने सही तरीके से काम नहीं किया।

इजरायल में बजता रहा सायरन

प्रोटोकॉल के अनुसार, इजरायल के कई इलाकों में सायरन बजाया गया। मिसाइल को रोकने के कई प्रयास किए गए। हमले के बाद कई लोगों ने स्मार्टफोन से फिल्माए गए वीडियो पोस्ट किए, जिनमें काले धुएं का गुबार साफ दिखाई दे रहा है।


इजरायली पुलिस कमांडर, यायर हेट्ज्रोनी ने पत्रकारों को मिसाइल के प्रभाव से बना गड्ढा दिखाया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि मिसाइल टर्मिनल 3 पार्किंग स्थल के पास सड़क किनारे गिरी। हमले में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।

Back to top button