हीरोइन तस्करी में आरोप साबित होने पर थानेदार ने खुदकुशी कर ली: पंजाब
अमृतसर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें 532 करोड़ रुपए की हीरोइन तस्करी के मामले में आरोप साबित होने पर एक थानेदार ने खुदकुशी कर ली. थानेदार अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर तैनात था. थानेदार का नाम अवतार सिंह है जिसे सोमवार को हेरोइन और दूसरे नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था. घटना के दिन भी आरोपी अवतार सिंह और उसका दूसरा साथी को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही थी. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद आरोपी थानेदार अवतार सिंह ने मंगलवार को एसटीएफ प्रकोष्ठ के एक संतरी से एके-47 राइफल छीनकर अपनी कनपटी पर गोली मार ली. घटना के समय अवतार सिंह के साथ दूसरा आरोपी थानेदार जोरावर सिंह भी उसी सेल में मौजूद था. गौरतलब है कि स्पेशल टास्क फोर्स ने सोमवार देर रात अटारी सेक्टर के थाना घरिंडा में तैनात दो थानेदारों अवतार सिंह और जोरावर सिंह को हीरोइन और दूसरे नकली नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया था.