हिसार में DJ बंद कराने को लेकर पुलिस-युवकों का टकराव

हिसार के 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद ने कहा कि भारत नगर में सोमवार रात साढ़े 11 बजे कुछ युवक जन्मदिन पार्टी मना रहे थे। काकू नाम का युवक बीच सड़क पर तेज आवाज में स्पीकर बजा रहा था। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।

हिसार के मिलगेट एरिया में सोमवार की रात करीब 11.30 बजे पुलिस की टीम बर्थडे पार्टी में बजाए जा रहे डीजे को बंद कराने पहुंची तो पार्टी कर रहे युवकों से भिडंत हो गई। पुलिस कर्मियों ने बताया युवकों को स्पीकर बंद करने को कहा तो युवकों ने छत पर चढ़कर पथराव करना शुरू कर दिया। जब पुलिस उन्हें छत पर पकड़ने के लिए पहुंची तो 2 युवक छत से कूद गए। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। युवकों को सिविल अस्पताल ले जाया गया।

वहां युवक गणेश की मौत हो गई। दूसरे युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पथराव में चौकी इंचार्ज समेत 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पीड़ित परिवारजन व मोहल्लावासी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। परिजनों ने नागरिक अस्पताल में ही धरना शुरु कर दिया है। परिजनों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा।

चौकी इंचार्ज बोले- हमें बंधक बनाया
12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद ने कहा कि भारत नगर में सोमवार रात साढ़े 11 बजे कुछ युवक जन्मदिन पार्टी मना रहे थे। काकू नाम का युवक बीच सड़क पर तेज आवाज में स्पीकर बजा रहा था। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। हमने उन्हें स्पीकर बंद करने को कहा तो युवक भड़क गए। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों पर तेजधार हथियार से हमला करते हुए बंधक बना लिया।

दो युवक भागते हुए छत से गिरे चौकी इंचार्ज ने आगे बताया कि हम लोग किसी तरह उनकी चंगुल से निकले। तभी 2 युवक छत पर चढ़ गए। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों पर पथराव करना शुरू कर दिया। इसमें मैं और साथी पुलिसकर्मी महेंद्र घायल हो गए। हम फिर भी दोनों युवकों को पकड़ने के लिए छत पर गए। हमें देखकर दोनों युवक भागते हुए छत से कूद गए और गिरकर घायल हो गए। हम दोनों युवकों को सिविल अस्पताल ले गए। यहां दिनेश नाम के युवक ने दम तोड़ दिया। आकाश को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

मुझे व मेरी मां भी को मारा…
इस मामले में एक लड़की भी घायल हुई है। घायल युवती ने मीडिया के समक्ष आकर बयान दिया कि रात को दो पुलिस कर्मी आए थे। आते ही मेरे भाई को थपप्ड़ मारा। मैंने पूछा कि मेरे भाई को क्यों मार रहे हो तो उन्होंने मुझे व मेरी मम्मी को भी मारा। हम तीनों को मारा। पुलिस कर्मी विनोद व महेंद्र ने हमें मारा। युवती ने बताया कि मैं डर गई थी। मैंने अंदर से दरवाजा बंद कर ताला लगा लिया। पुलिस कर्मियाें ने ताला तोड़ दिया। मेरे भाई के दोस्त बचने के लिए छत पर चले गए। एक पुलिस कर्मी ने सिर पर डंडा तथा दूसरे ने धक्का दे दिया।

अधिकारी के अनुसार
हमारे चौकी इंचार्ज युवकों को स्पीकर बंद कराने के लिए समझाने गए थे। यह लोग नहीं माने तो जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। इन लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की। जिसमें दो पुलिसकर्मियों को चोट आई हैं। -डीएसपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button