हिसार HAU छात्र आंदोलन खत्म: सुरक्षा अधिकारी सस्पेंड, जांच कमेटी की घोषणा

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) में पिछले 22 दिन से चल रहा छात्रों का आंदोलन मंगलवार रात खत्म हो गया। इस दौरान मारपीट के आरोपी मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह को सस्पेंड करने, डीन पीजीएस केडी शर्मा को पद से हटाने और जांच कमेटी बनाने की घोषणा की गई।

सीएम की ओर से गठित कमेटी के सदस्य नलवा विधायक रणधीर पनिहार व स्थानीय प्रशासन की आंदोलनकारी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत में सभी मागों पर सहमति बनी। देर रात करीब 11.30 बजे विधायक व छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। इसी के साथ बुधवार को एचएयू के चारों गेट बंद करने का निर्णय भी वापस ले लिया गया।

विधायक रणधीर पनिहार ने प्रेसवार्ता में कहा कि कुलपति को छुट्टी पर भेजने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन इस मामले में 20 दिन बाद जांच के लिए कमेटी बना दी जाएगी। विद्यार्थियों की सभी 8 मांगों पर सहमति बनी है। कुछ मांगों को तुरंत पूरा कर दिया गया है। अन्य मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

विद्यार्थियों ने कुलपति को छुट्टी पर भेजने की मांग सबसे पहले उठाई। इस पनिहार ने सीधे कुछ भी कहने की बजाए गोल मोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सभी मांगाें को मान लिया है और बारे में पत्र जारी कर दिए हैं। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुलपति को छुट्टी पर भेजने की बात मंत्रियों वाली कमेटी ने नहीं मानी थी।

किसी मंत्री ने मीडिया के समक्ष आकर नहीं कहा था कि उनकी कुलपति को छुट्टी पर भेजा जा रहा है। इससे पहले करीब ढाई घंटे चली बैठक में विधायक रणधीर पनिहार, डीसी उत्तम सिंह, एसपी शशांक कुमार सावन बैठक में शामिल हुए। विद्यार्थियों की ओर से 14 सदस्यीय कमेटी शामिल हुई। एचएयू के विद्यार्थी अपनी 8 मांगों को लेकर 10 जून से हड़ताल पर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button