हिंसा में 38 की मौत, पुलिस की ओर से SIT का गठन

नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर दिल्ली में हुई हिंसा अब थम गई है. लेकिन दिल्ली की सड़कों पर अभी भी दहशत का माहौल है, हिंसा के बाद का मंजर दिल्ली वालों को डरा रहा है. गुरुवार रात तक हिंसा में मारे जाने वालों का आंकड़ा 38 तक पहुंच गया, जबकि सैकड़ों की संख्या में घायल हैं. दिल्ली की गलियों में सुरक्षाबलों की ओर से लगातार शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. उत्तर पूर्वी इलाके में हुई हिंसा की जांच करने के लिए पुलिस की ओर से SIT का गठन किया गया है.
दिल्ली हिंसा
दिल्ली हिंसा को लेकर बसपा प्रमुख मायावती की ओर से राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी गई है. मायावती की ओर से चिट्ठी में केंद्र सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है.
28-02-2020-BSP letter to Hon’ble President on Delhi heinous riot pic.twitter.com/T0U8SJ0zvk
— Mayawati (@Mayawati) February 28, 2020
दिल्ली में अब हिंसा के बाद शांति का माहौल है. हिंसा प्रभावित क्षेत्र चांदबाग में ज्वाइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा ने बताया कि अब यहां पर दुकान खुलवाई जा रही हैं. मेडिकल की दुकान खोल दी गई है, लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.
Delhi Police Joint Commissioner OP Mishra in Chand Bagh: The opening of shops is a sign of normalcy. This process of normalisation in the area started yesterday. Our focus is to assure all citizens residing here is that they must start their normal life now. pic.twitter.com/qVNlBQ2UvG
— ANI (@ANI) February 28, 2020
दिल्ली हिंसा के मद्देनज़र आसपास के क्षेत्रों में भी सतर्कता बरती जा रही है. हरियाणा के गुरुग्राम में जुमे की नमाज़ को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है. धार्मिक स्थलों के पास पुलिस बल की तैनाती का आदेश जारी किया गया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा और दो अन्य मेंबर शुक्रवार को जाफराबाद इलाके का दौरा करेंगे. दिल्ली में हुई हिंसा में कई मामले ऐसे आए हैं, जहां पर महिलाओं के साथ बदसलूकी की बात सामने आई है. महिला आयोग अब इसी को लेकर जांच करेगा.
Delhi: Visuals from North-East District’s Gokul Puri; No incident of violence has been reported in the last 3 days pic.twitter.com/rlVRMURH5Z
— ANI (@ANI) February 28, 2020
पढ़ें: दिल्ली हिंसा को लेकर शिवसेना ने गृहमंत्री शाह पर साधा निशाना बोले…अभी तक कहां थे और क्या कर रहे थे
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘‘दिल्ली जल गई, 38 लोगों की जान चली गई, दुकान-मकान जलाए गए. हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा “भड़काऊ बयान देने वाले कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा, अनुराग ठाकुर पर FIR करो”. भाजपा और केन्द्र सरकार पूरी बेशर्मी के साथ दंगा भड़काने वालों के साथ खाड़ी है, कब होगी, इन दंगाईयों पर FIR?’
Delhi: Security personnel deployed in Maujpur area of North East district. #DelhiViolence pic.twitter.com/NHl5JlhcTp
— ANI (@ANI) February 28, 2020
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि दोगुनी सजा का मतलब, ताहिर के साथ-साथ उसके आका को भी सजा मिलनी चाहिए. निर्धारित समय-सीमा में इस के आरोपियों-साजिशकर्ताओं को फांसी की सज़ा दी जानी चाहिए.
दुगनी सज़ा मतलब अब ताहिर के साथ साथ उसके आका को भी सज़ा मिलनी चाहिये कड़ी से कड़ी … निर्धारित समय सीमा में इस केस के आरोपियों और साज़िशकर्ताओं को फाँसी की सज़ा मिलनी चाहि..400 बार चाकू से गोदना एक IB अफ़सर को ?? धार्मिक असहिष्णुता ने आप को कितना गिरा दिया.. https://t.co/AdNFxydSot
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 28, 2020