हिंदू देवी-देवताओं वाले पायदान बेचने पर मुश्किल में ऐमजॉन

हिंदू देवी-देवताओं वाले पायदान बेचने पर मुश्किल में ऐमजॉनएजेंसी/ ऐमजॉन  द्वारा अमेरिका में अपनी वेबसाइट पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले डोर मैट बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए जाने के बाद भारत में लोगों का गुस्सा इस ई-कॉमर्स कंपनी पर फूट पड़ा है। इस पूरे मामले के कारण मुश्किल में ऐमजॉन है।

शनिवार शाम ऐमजॉन के इस कदम के विरोध में लोगों ने ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली और देर शाम ट्विटर और फेसबुक पर #BoycottAmazon ट्रेंड करने लगा। इस ट्रेंड को लेकर ट्वीट करने वालों ने ऐमजॉन के खिलाफ ऐसी मुहिम चलाई कि एक घंटे के भीतर इस पर बारह हजार से ज्यादा ट्वीट हो गए और यह देश भर में टॉप पर ट्रेंड करने लगा।

मुश्किल में ऐमजॉन

विश्व की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन से ट्विटर पर लोगों ने माफी की मांग की है। आइए पढ़ते हैं ऐसे ही कुछ ट्वीट्स

डॉक्टर श्रद्धा ने अपने ट्वीट में लिखा कि क्या ऐमजॉन जीजस की तस्वीर वाले डोर मैट बेचने की हिमाकत कर सकता है। ऐसा करने पर वह डोर मैट की पेमेंट लेने के लिए जिन्दा नहीं बचेंगे।

रामराव कुलकर्णी ने ट्वीट किया की ऐमजॉन को यह नहीं भूलना चाहिए कि आमिर खान को ब्रैंड ऐंबैसडर बनाने पर भारत में स्नैपडील का क्या हश्र हुआ था। यदि हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करोगे तो ऐमजॉन को भी बायकॉट का दर्द झेलना होगा।

उदीप्ता बोरा ने ट्वीट किया कि जब तक ऐमजॉन इस मामले में बिना शर्त माफी नहीं मांगता, इसी तरह से ऐमजॉन का बायकॉट किया जाए।

नारायण सिंह रावत ने ट्वीट किया कि मैंने अभी-अभी ऐमजॉन को अनसब्सक्राइब कर दिया है और प्लेस किए गए ऑर्डर भी रद्द कर दिए हैं। आप सब भी ऐमजॉन का बायकॉट करें।

स्नेहा सिंह ने ट्वीट किया कि भारतीय कुछ भी सहन कर सकते हैं लेकिन अपने देवी देवताओं का अपमान नहीं। इस विदेशी कंपनी का बायकॉट किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button