पीएम मोदी ने पूछा: ‘कैसे हैं नवाज़ शरीफ? सरताज ने कह दिया…
अमृतसर। हॉर्ट ऑफ एशिया के छठवें मंत्रिस्तरीय बैठक की पूर्व संध्या पर भारत और पकिस्तान उस समय आमने-सामने दिखाई दिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से मुलाक़ात की।
बड़ी खबर: प्रधानमंत्री कार्यालय पर बड़ा आतंकी हमला, देश में अफरा-तफरी
हालांकि यह मुलाक़ात सिर्फ कुछ सेकंडों के लिए रात्रि भोज के दौरान सभी डेलीगेट्स के एक दूसरे से हुए मेल-मुलाक़ात का एक हिस्सा ही थी।
हार्ट ऑफ़ एशिया: पीएम मोदी ने सरताज से पूछा- ‘कैसे हैं नवाज़ शरीफ’, जवाब मिला ‘खैरियत से’
अज़ीज़ शनिवार देर शाम ही विशेष विमान से यहां पहुंच गए थे। इसके बाद वे विदेश मंत्रियों के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुए। इस दौरान अज़ीज़ और चार अन्य देशों के विदेश मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।
ब्रेकिंग न्यूज़: अमेरिका से निकाली जाएंगी ट्रंप की पत्नी…
प्रधानमंत्री ने अज़ीज़ से हाथ मिलाया और पूछा कि उनके प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ कैसे हैं। इस पर अज़ीज़ ने कहा कि शरीफ बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें (मोदी को) शुभकामनायें दीं हैं। इस संक्षिप्त बात के बाद और कोई बातचीत नहीं हुई।
गौरतलब है कि हॉर्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में 14 सदस्य देश, 17 समर्थक देश और करीब नौ अंतर्राष्ट्रीय संगठन भाग ले रहे हैं।